( यहाँ NCERT की कक्षा 6 की इतिहास की पाठ्य पुस्तक ‘हमारे अतीत-1’ में संकलित ‘राज्य, राजा और एक प्राचीन गणराज्य’ अध्याय के महत्त्वपूर्ण तथ्यों को संकलित किया गया है | )
◾ भारत में लगभग 3000 साल पहले गणराज्यों का विकास हुआ । मगध , कौशाम्बी , वज्जि प्रमुख गणराज्य थे ।
🔷अश्वमेध यज्ञ : – गणराज्यों में महान राजा का चुनाव करने के लिए एक विशेष अनुष्ठान किया जाता था जिसमें अन्य सभी राजाओं को अश्वमेध यज्ञ करने वाले राजा की सर्वोच्चता माननी पड़ती थी या फिर उससे युद्ध करना पड़ता था ।
🔹इस आयोजन में राजा का मुख्य स्थान होता था । उसे राजसिंहासन या बाघ की खाल पर बिठाया जाता था ।
◾उत्तर-वैदिक ग्रंथ उन ग्रंथों को कहते हैं जिनकी रचना ऋग्वेद के बाद हुई । इनमें सामवेद , यजुर्वेद , अथर्ववेद , उपनिषद आदि शामिल हैं ।
◾वर्ण-व्यवस्था जन्म पर आधारित थी । समाज चार वर्णों में विभक्त था – ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य , शूद्र । इन सभी के कार्य निश्चित थे ।
◾ऋग्वेद के दसवें मंडल के पुरुष सूक्त में वर्ण-व्यवस्था का उल्लेख है ।
🔷चित्रित धूसर भांड : – इस तरह के पात्रों में ज़्यादातर थालियाँ और कटोरियाँ मिली हैं । ये पतले , सुंदर तथा चिकने पात्र थे । शायद इनका प्रयोग ख़ास मौक़ों पर ख़ास लोगों को भोजन परोसने के लिये किया जाता होगा ।
◾लगभग 2500 साल पहले कुछ जनपद अधिक महत्त्वपूर्ण हो गये इन जनपदों को महाजनपद का नाम दिया गया ।
🔹इस काल में अधिकांश लोग कृषक थे । किसानों को उपज का प्रायः 1/6 भाग कर के रूप में देना पड़ता था । व्यापारियों और कारीगरों को भी कर देना पड़ता था । आखेटक व संग्राहक राजा को वस्तुएँ भेंट करते थे ।
◾कौशाम्बी वत्स जनपद की राजधानी थी । यह इलाहाबाद के पास थी ।
◼️ मगध गंगा व सोन नदी के बीच एक महत्त्वपूर्ण जनपद था । मगध की राजधानी गिरिव्रज/ राजगृह थी । बाद में इसकी राजधानी पाटलिपुत्र बनी । बिंबिसार और अजातशत्रु मगध के दो आरम्भिक शक्तिशाली शासक थे । महापद्मनंद एक अन्य शक्तिशाली शासक था । मौर्य वंश के समय में यह जनपद अपने चरम पर था |
▪वज्जि गणराज्य की राजधानी वैशाली थी ।
🔷 गणराज्य ऐसी शासन-प्रणाली को कहा जाता है जिसमें शासक वंशानुगत न होकर जनता द्वारा चुना जाता है ।
◾लगभग 2300 साल पहले मेसीडोनिया के शासक सिकंदर ने भारत पर आक्रमण करना चाहा परंतु उसकी सेना ने इनकार कर दिया । लगभग 326 ई० पू० सिकंदर और पोरस के बीच झेलम नदी के तट पर एक युद्ध हुआ जिसमें सिकंदर विजयी रहा । इस युद्ध को ‘हाईडेस्पिस के युद्ध’ के नाम से जाना जाता है ।
◾गण या संघ में कई शासक होते थे । बुद्ध और महावीर का सम्बंध गण या संघ से था ।
🔹दीघ निकाय एक बौद्ध ग्रंथ है ।
🔷 लगभग 2500 साल पहले एथेंस ( यूनान ) में गणतंत्र शासन-प्रणाली थी ।
Other Reated Posts
आरंभिक नगर ( इतिहास, कक्षा-6 )( The Earliest Cities ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 4 )
13 thoughts on “राज्य, राजा और एक प्राचीन गणराज्य ( Kingdoms, Kings And An Early Republic )”